त्रिपोली : लीबिया में सुरक्षा चौकी पर शुक्रवार को हुए हमले में 14 सैनिकों और तीन आम नागरिकों की मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि घटना त्रिपोली से 650 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व स्थित सुकना में हुई।
उन्होंने बताया, "कुछ बंदूकधारियों ने सुकना शहर में सुरक्षा चौकी पर हमला किया, जो पश्चिमी अल-शेवेरेफ शहर और पूर्वी वादी-अल-शाती इलाके को जोड़ता है।"
उन्होंने कहा कि बंदूकधारियों ने सेना के 168वें पैदल सेना के 14 जवानों की हत्या कर दी।
अधिकारी ने बताया, "हमलावरों ने तीन नागरिकों की भी हत्या कर दी और मृतक जवानों के तीन वाहनों को लेकर फरार हो गए।"
अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पिछले सप्ताह सेना की चौकी पर ऐसा ही हमला हुआ था। हाल फिलहाल में हमला पिछले सप्ताह सिर्ते शहर में हुआ था, जहां 19 जवानों की हत्या कर दी गई थी।